सिएटल/न्यूयॉर्क, 16 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य की राजधानी ओलंपिया में स्टेट कैपिटल में पहली बार बैसाखी पर्व का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भारतीय त्योहार की स्मृति में विशेष उद्घोषणाएं भी जारी की गईं।
सिएटल स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार को दूतावास द्वारा ओलंपिया में पहली बार बैसाखी का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में वॉशिंगटन राज्य के गवर्नर बॉब फर्ग्यूसन, लेफ्टिनेंट गवर्नर डेनी हे़क तथा सीनेटरों के साथ-साथ वॉशिंगटन में रहने वाले सिख समुदाय के प्रमुख सदस्य शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए गवर्नर फर्ग्यूसन ने वॉशिंगटन राज्य के विकास में भारतीय-अमेरिकी सिख समुदाय के योगदान की सराहना की और ओलंपिया में बैसाखी समारोह के आयोजन की प्रशंसा की।
एक विशेष पहल के तहत वॉशिंगटन राज्य के गवर्नर ने बैसाखी के अवसर पर एक विशेष उद्घोषणा भी की। इसके अलावा ग्रेटर सिएटल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 39 शहरों को सम्मिलित करने वाले किंग काउंटी, स्नोहोमिश काउंटी तथा केंट, ऑबर्न और मैरीसविल शहरों ने भी 14 अप्रैल को बैसाखी दिवस घोषित करते हुए विशेष उद्घोषणाएं जारी कीं।
वॉशिंगटन राज्य में बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी सिख समुदाय के सदस्य निवास करते हैं, जो छोटे और मध्यम उद्योगों और व्यापारों में संलग्न हैं। वाणिज्य दूतावास ने बताया कि ये समुदाय सार्वजनिक सेवा में भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और राज्य की सांस्कृतिक तथा आर्थिक विविधता को समृद्ध करते हैं। इस अवसर पर समुदाय के कुछ प्रमुख सदस्यों को उनके सकारात्मक योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।