महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान नहीं करने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं: योगी

0
98169-1000443043

कानपुर, 23 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि “जो देश के महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान नहीं कर सकता, उसके लिए समाज में कोई जगह नहीं हो सकती।”

कानपुर में बिठूर महोत्सव को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, “मैं फिर से कहता हूं कि जो देश के महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान नहीं कर सकता, उसके लिए कोई जगह नहीं हो सकती।”

मुख्‍यमंत्री ने कहा, “जो आक्रमणकारी थे, जिन्होंने भारत की आस्था पर हमला किया, जिन्होंने भारत और भारतीयता से नफरत की, जिन्होंने भारत की बहनों और बेटियों के सम्मान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को रौंदा, जो भारत की आस्था को कुचल रहे थे, वे कभी भी भारत के लिए आदर्श नहीं हो सकते, वे कभी भी भारत के नागरिकों के लिए आदर्श नहीं हो सकते।”

योगी आदित्यनाथ ने विदेशी आक्रमणकारियों को आदर्श मानने वाले व्यक्तियों की आलोचना करते हुए उनसे अपने रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।

उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति द्वारा दिए गए एक बयान पर प्रकाश डाला, जिसे वे आंखें खोलने वाला मानते हैं।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर कभी हमारा डीएनए टेस्ट किया जाए तो वह भारतीय ही निकलेगा।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम बहुल देश है और उनका (राष्‍ट्रपति) यह बयान उन लोगों के लिए आंखें खोलने वाला है, जो भारत में विदेशी आक्रमणकारियों को अपना आदर्श मानते हैं।

योगी कहा, “मुझे विश्वास है कि इस बयान के बाद उन लोगों में भी छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और भारत के इन महान योद्धाओं, महान भारत के महान क्रांतिकारियों के प्रति सम्मान की भावना पैदा होगी और वे भारत को महान बनाने में अपना योगदान देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *