महिलाएं अपनी बुद्धिमत्ता से हमारा भविष्य गढ़ती हैं: ओडिशा के मुख्यमंत्री

Screenshot-2024-06-29-180249-e1719664407923

भुवनेश्वर, आठ मार्च (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को कहा कि महिलाएं अपनी शक्ति, बुद्धि और दृढ़ संकल्प से देश के भविष्य को आकार देती हैं।

माझी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह टिप्पणी की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ की हड्डी हैं, जो अपनी शक्ति, बुद्धि और दृढ़ संकल्प से हमारा भविष्य गढ़ती हैं। आइए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम ओडिशा और उसके बाहर की महिलाओं की अटूट भावना, लचीलापन और उपलब्धियों का जश्न मनाएं। आइए हम सभी अधिक समावेशी, समतामूलक और प्रगतिशील समाज के निर्माण का संकल्प लें, जहां हर महिला सपना देख सके, उसे पूरा कर सके और नेतृत्व कर सके।’’

बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महिला सशक्तिकरण सदैव हमारी सभी पहलों के केंद्र में रहा है और ओडिशा ‘मिशनशक्ति’, ‘ममता’ और ‘जेंडरबजट’ जैसी पहलों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने में अग्रणी है। आइए महिला दिवस पर हम हर जगह महिला नेतृत्व का जश्न मनाएं और समाज तथा सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकायों में महिलाओं की बड़ी भूमिका सुनिश्चित करें।’’