जीत राहत भरी, लेकिन जीत से ज्यादा उत्साहित और हार से ज्यादा निराश नहीं होना चाहते : पंत

0
Rishabh-Pant-1-800x600

हैदराबाद, 27 मार्च (भाषा) लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत ने बृहस्पतिवार को यहां टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पांच विकेट की जीत को राहत भरा करार करते हुए कहा कि वे जीत से बहुत अधिक उत्साहित और हार से बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते।

‘मैन ऑफ द मैच’ रहे शार्दुल ठाकुर के चार विकेट के शानदार प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन (70 रन) के अर्धशतक और उनकी मिचेल मार्श (52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए खेली गई 116 रन की साझेदारी से एलएसजी ने अपना खाता खोला।

एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए एसआरएच को नौ विकेट पर 190 रन ही बनाने दिए और 23 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘ निश्चित रूप से यह जीत बड़ी राहत है। लेकिन एक टीम के रूप में हम प्रक्रिया के बारे में बात करते हैं। हम जीत के बाद बहुत ज्यादा उत्साहित और हारने के बाद बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार में हम सिर्फ एक मैच के बारे में सोचते हैं। ’’

आवेश खान के फिट होकर अंतिम एकादश में शामिल होने से वह खुश थे। उन्होंने कहा, ‘‘ आवेश की वापसी देखकर अच्छा लगा, शार्दुल ने अच्छी गेंदबाजी की। ’’

पूरन की बल्लेबाजी पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम उन्हें बस स्वतंत्रता से खेलने देना चाहते हैं। मुझे भी आजादी से खेलना पसंद है। लेकिन हमने उनसे बस इतना कहा है कि वह खुद को अभिव्यक्त करें और वह हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *