नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी वोल्वो इस साल भारत में अपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक छोटी एसयूवी ईएक्स30 पेश करने की योजना बना रही है।
यह देश में हर साल एक इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की कंपनी की योजना का हिस्सा है।
वोल्वो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने 2030 तक वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक कारों से 90-100 प्रतिशत बिक्री हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है।
वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी इस साल भारत में नई एक्ससी60 एसयूवी लाने पर भी विचार कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी वैश्विक महत्वाकांक्षा के तहत हम इलेक्ट्रिक कारें बेचना चाहते हैं। हमारी 90-100 प्रतिशत कारें इलेक्ट्रिक होनी चाहिए। हम अभी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’
मल्होत्रा ने भारत के बारे में कहा कि कंपनी यहां इलेक्ट्रिक कारों की तेजी से स्वीकार्यता के लिए सरकार के प्रयासों के साथ पूरी तरह से जुड़ी हुई है।