विनीसियस जूनियर ने दिलाई ब्राजील को कोलंबिया पर जीत

0
441446-untitled-design-2024-07-03t173716964

साओ पाउलो, 21 मार्च (एपी) विनीसियस जूनियर के आखिरी मिनट में किए गए गोल की मदद से ब्राजील ने विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में कोलंबिया को 2-1 से हराया।

अगर यह मैच ड्रॉ रहता तो ब्राज़ील दक्षिण अमेरिकी तालिका में छठे स्थान पर खिसक जाता। इसके बजाय वह विनीसियस जूनियर के गोल से अर्जेंटीना के बाद दूसरे स्थान पर आ गया।

दक्षिण अमेरिका की शीर्ष छह टीमों को अगले साल कनाडा, अमेरिका और मैक्सिको में होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश मिलेगा। अर्जेंटीना के अभी तक 12 मैच में 25 अंक और ब्राजील के 13 मैच में 21 अंक हैं।

पराग्वे ने एक अन्य मैच में चिली पर 1-0 की जीत दर्ज की। पराग्वे के 20 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। चिली नौ अंकों के साथ राउंड-रॉबिन प्रतियोगिता में अंतिम स्थान पर है।

इसके अलावा गुरुवार को पेरू ने बोलीविया को 3-1 से हराया। बोलीविया 13 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। पेरू के 10 अंक हैं और वह नौवें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *