उपराष्ट्रपति धनखड़ एम्स में भर्ती, हालत स्थिर

ASDFWS

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार देर रात यहां एम्स में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

धनखड़ (73) को देर रात करीब दो बजे अस्पताल ले जाया गया।

उपराष्ट्रपति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती कराया गया।

इस संबंध में एक सूत्र ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है।