नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री पूजा हेगड़े अपनी आगामी फिल्म ‘‘है जवानी तो इश्क होना है’’ की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा आरती की।
पूजा ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में दोनों की तस्वीर साझा की, जिसमें वे गंगा आरती करते हुए नजर आ रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ऋषिकेश में हमारे कार्य की शानदार शुरुआत हुई। धन्य हैं।’’
फिल्म ‘‘है जवानी तो इश्क होना है’’ का निर्देशन डेविड धवन करेंगे। फिल्म निर्माता की अपने बेटे वरुण के साथ यह चौथी फिल्म होगी। इससे पहले वे फिल्म ‘‘मैं तेरा हीरो’’, ‘‘जुड़वा 2’’ और ‘‘कुली नंबर 1’’ में काम कर चुके हैं।