
कहा जाता है कि नारी का मन सागर के समान अथाह होता है जिसकी थाह लेना मुमकिन नहीं होता लेकिन उन पत्नियों की परेशानी का क्या जिनके पतियों का नेचर शादी के साल दो साल के बाद ही चेंज होने लगता है। दिलोजान लुटाने वाले पति के बारे में जब यह पता चलता है कि यह इंसान अव्वल दर्जे का शक्की है या पजेसिव है तो होश फाख्ता हो जाते हैं।
अक्सर यह देखने को मिलता है कि शादी के कुछ महीनों तक तो पत्नियों को पति से इतना प्यार और अपनापन मिलता है कि वे उनके असली रूप या असल व्यवहार को नहीं जान पाती। पति का मिजाज ’कभी नीम-नीम, कभी शहद-शहद, वाला बन जाता है तो कभी वे ’हिटलर‘ बन जाते हैं या मासूम बच्चे की तरह व्यवहार करने लगते हैं।
इस दुनियां में हर व्यक्ति की अपनी एक अलग सोच होती है और अपना अलग व्यवहार होता है जिसे वह बचपन से शादी के तुरंत बाद ही अपनी उन आदतों को या व्यवहार को बदल दे, यह मुमकिन नहीं है।
कोई भी वैवाहिक जीवन तभी सफल हो पाता है, जब उसमें सामंजस्य बैठाने की कोशिश पति-पत्नी दोनों की ओर से की जाती है। किसी एक से बदलाव की अपेक्षा करना गलत होता है। अगर आपको आपके साथी का व्यवहार पसन्द न हो तो उन पर चिढ़ने या गुस्सा करने के बजाय उनके साथ बैठकर उस समस्या पर खुल कर परस्पर बात करनी चाहिए।
पतियों के कुछ खास व्यवहारों की चर्चा यहां की जा रही है, जिन्हें जानकर आप अपने पति के नेचर का विश्लेषण करके उस अनुसार तालमेल बिठा सकती हैं।
कुछ व्यक्ति अहंकारी प्रवृत्ति के होते हैं। वे हमेशा अपने गुणों का पुल बांधते रहते हैं तथा दूसरों को नीचा दिखाने में ही लगे रहते हैं। अगर ऐसे व्यक्ति से आपके जीवन की डोर बंध चुकी है तो आपको पूरी जिन्दगी उनका गुणगान करते हुए ही बिताना पड़ेगा। अगर ऐसा न हुआ तो उनकी नजर में आप दुनियां की सबसे खराब औरत साबित हो जाएंगी। अतः आपको अपने पति के अनुरूप बदलना होगा।
कुछ व्यक्ति पजेसिव प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे लोगों का यह मानना होता है कि उनकी पत्नी सिर्फ उनके लिए ही होती है, इसलिए वह उन्हीं के साथ समय गुजारे और उनके अलावा कोई और उनकी पत्नी के लिए जरूरी नहीं होना चाहिए। शादी के शुरूआती दौर में तो आपको अपने पति पर बहुत ही प्राउड फील होगा कि वे आपसे इतना प्यार करते हैं कि एक पल भी आपके बगैर नहीं रह सकते किन्तु धीरे-धीरे आपको पता चलेगा कि वे आपसे प्यार तो बहुत करते हैं पर आपका किसी और से मिलना-जुलना या किसी और के साथ आपका समय गुजारना उन्हें गवारा नहीं फिर चाहे वह आपकी मां या सास ही क्यों न हो।
कुछ व्यक्ति शक्की मिजाज के होते है जो हमेशा अपनी पत्नी को आजमाते रहते हैं। इन्हें आपकी किसी भी बात पर यकीन नहीं होता। इनके मन में हमेशा यही शक रहता है कि आप उनसे प्यार करती हैं या नहीं? कहीं आपका किसी अन्य व्यक्ति से अफेयर तो नहीं है? आफिस जाकर भी इन्हें चैन नहीं मिलता। हर एक घंटे पर आपको फोन करके आपसे पूछताछ करते रहेंगे या फिर अपने बच्चों को आप पर नजर रखने को कह जाएंगे। शादी के कुछ समय तो आपको यही महसूस होगा कि आपके पति आपका बहुत ख्याल रखते हैं लेकिन धीरे-धीरे आपको इस रिश्ते से घुटन महसूस होने लगती है।
कुछ व्यक्ति संवेदनशील होते हैं। अगर ऐसे व्यक्ति से आपकी शादी हुई है या होने वाली है तो आप बहुत ही खुशनसीब हैं क्योंकि ऐसे व्यक्ति अपनी पत्नी का पूरा ध्यान रखते हैं। आपकी भावनाओं को अच्छी तरह समझते हैं। वे आपको कभी भी दुःखी नहीं देख सकते हैं परन्तु इनमें एक कमी भी होती है, वह यह कि ऐसे व्यक्ति दुःखी बहुत जल्द हो जाते हैं। किसी भी व्यक्ति की कोई भी बात इन्हें बहुत जल्दी चुभ जाती है। हंसी-मजाक में कहीं हुई बात भी इनके दुःख का कारण बन सकती हैं। इसलिए ऐसे पति के प्रति थोड़ा केयरफुल रहना पड़ता है।
कुछ व्यक्ति फ्रेंडली नेचर के होते हैं और कुछ संवेदनहीन तथा जलनशील नेचर के। फ्रेंडली नेचर वाले पति से फ्रेन्ड की तरह दिल की हर बात की जा सकती है। ऐसे पति अपने जीवन साथी की भावनाओं को समझते हैं। ऐसे पति न सिर्फ कोऑपरेटिव होते हैं बल्कि पत्नी की भावना की कद्र करने वाले भी होते हैं।
इसके विपरीत संवेदनहीन पतियों को पत्नी के दुःख या परेशानी से ज्यादा मतलब नहीं होता। आप स्वस्थ हैं या अस्वस्थ, इन्हें आपसे हमबिस्तर होने की चाह बनी रहती है। कुछ व्यक्ति जलनशील प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे व्यक्ति हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं। हर समय, हर बात पर वे आपसे कम्पीटीशन की भावना रखते हैं।
इस बात को समझना आवश्यक हैं कि कोई परफेक्ट नहीं होता बल्कि तालमेल बिठाने की आवश्यकता होती है।