ट्रंप प्रशासन बांग्लादेश की महिला छात्र नेताओं को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित करेगा

0
IMG_Bangladesh_2_1_8CD6OBMM

न्यूयॉर्क, 31 मार्च (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन, पिछले साल बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई करने वाली महिला छात्र नेताओं को उनके ‘‘असाधारण साहस, ताकत और नेतृत्व’’ के लिए सम्मानित करेगा।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप मंगलवार को विदेश मंत्रालय में वार्षिक ‘इंटरनेशनल विमेन ऑफ करेज’ (आईडब्लयूओसी) पुरस्कार समारोह की मेजबानी करेंगे।

बांग्लादेश की छात्र नेताओं को ‘मेडेलीन अलब्राइट ऑनरेरी ग्रुप अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार का नाम अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री पर रखा गया है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘जुलाई-अगस्त 2024 में बांग्लादेश में हिंसक दमन के खिलाफ आंदोलन में छात्राओं का एक बहादुर समूह, प्रमुख अगुवा रहा। खतरे और हिंसा के बावजूद वे सुरक्षा बलों और पुरुष प्रदर्शनकारियों के बीच डटकर खड़ी रहीं और असाधारण साहस का प्रदर्शन दिया।’’

हालांकि, विदेश मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि पुरस्कार किसे दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *