बिना भेदभाव प्रगति के अवसर मिलेंगे लेकिन किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा: योगी

0
67bde75aa5585-yogi-adityanath--file-photo-255253156-16x9

आगरा (उप्र), सात मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि ‘नए’ भारत में सभी को बिना किसी भेदभाव के सुरक्षा और प्रगति के अवसर मिलेंगे, लेकिन किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा।

आगरा में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के अंतर्गत 1,000 युवाओं के बीच ऋण वितरण के लिये आयोजित कार्यकम को मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे थे।

योगी ने आगरा मंडल के 1,000 युवाओं को शुक्रवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के अंतर्गत ऋण का चेक एवं उप्र ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद) के प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट का वितरण किया।

उन्होंने कहा युवा देश की ऊर्जा के प्रतीक हैं। आज 1,000 नए युवा उद्यमी प्रदेश और देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए तत्पर होकर आगे बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए महाकुम्भ-2025, प्रयागराज की चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुंभ ने उत्तर प्रदेश को आस्था के पांच कॉरिडोर दिए हैं और यह पंच तीर्थ आज आस्था के साथ-साथ आजीविका के भी आधार बने हैं।

उन्होंने कहा, “इस नए भारत में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है। सुरक्षा और समृद्धि सभी के लिए है, विकास के अवसर सभी के लिए हैं, लेकिन किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *