किसानों के विकास से ही विकसित होगा देश-प्रदेश: मुख्यमंत्री शर्मा

0
eu7c6dug_cm-bhajanlal-sharma_625x300_24_November_24

जयपुर, 26 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि किसानों के विकास से ही देश-प्रदेश विकसित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए कदम उठा रही है।

शर्मा बीकानेर में राजस्थान दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के तहत आयोजित किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसान देश एवं प्रदेश की आत्मा है अगर किसान विकसित होगा तो देश-प्रदेश विकसित एवं खुशहाल होगा।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का सपना सिर्फ ‘कृषि विकास’ ही नहीं ‘कृषि गौरव’ है। हम चाहते हैं कि राजस्थान का किसान देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में आदर्श बने।

उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से जुड़ें जिससे वे लाभ की खेती कर खुद को सशक्त बना सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के सम्मान को समर्पित है। किसान सिर्फ खेती नहीं करते, वे जीवन की नींव रखते हैं। किसानों की मेहनत से ही भारत ने खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है तथा विश्व में हम एक अग्रणी कृषि शक्ति के रूप में उभरे हैं।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के लिए किसान हित पहली प्राथमिकता है और वह किसानों के हितों का ध्यान रखने के लिए एफपीओ जैसी पहलों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार कार्यक्रम में 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये का अनुदान हस्तान्तरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *