पुडुचेरी, नौ मार्च (भाषा) पुडुचेरी विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन के पारंपरिक अभिभाषण के साथ शुरू होगा।
विधानसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि सत्र कल सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा। यह 15वीं विधानसभा का छठा सत्र होगा।
सूत्रों ने कहा कि वित्त विभाग का कार्यभार संभाल रहे मुख्यमंत्री एन रंगासामी 12 मार्च को सदन में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र शासित प्रदेश का बजट पेश करेंगे।
विधानसभा में 30 निर्वाचित सदस्य और तीन मनोनीत विधायक हैं।