टाटा मोटर्स अप्रैल से वाणिज्यिक वाहनों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी

0
CoverImagebf9b4c8cb5b34785baf1ff04069694032311

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि वह कच्चे माल के दाम बढ़ने की वजह से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में अप्रैल महीने से दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें एक अप्रैल, 2025 से दो प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी।

टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी कच्चे माल की लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए की गई है और यह अलग-अलग मॉडल और संस्करण के हिसाब से अलग-अलग होगी।

करीब 165 अरब डॉलर मूल्यांकन वाले टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स का मूल्यांकन 44 अरब डॉलर का है। यह कार, बहुद्देशीय वाहन, ट्रक और बसें बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *