टाटा ऑटोकॉम्प करेगी आर्टिफेक्स में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण

0
drytrfdsxz

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स लिमिटेड ने रविवार को कहा कि वह जगुआर लैंड रोवर समूह के एक हिस्से आर्टिफेक्स इंटीरियर सिस्टम्स लिमिटेड में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस लेनदेन के पूरा होने पर वित्त वर्ष 2024-25 में 29.6 करोड़ पाउंड का राजस्व अर्जित करने वाली आर्टिफेक्स, टाटा ऑटोकॉम्प (टाको) परिवार में शामिल हो जाएगी।

कंपनी ने जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी समूह की अनुषंगी जगुआर लैंड रोवर वेंचर्स लिमिटेड से आर्टिफेक्स की बहुलांश शेयरधारिता खरीदी है।

कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ टाको की भारत के सबसे बड़े वाहन कलपुर्जा विनिर्माताओं में से एक के रूप में स्थिति मजबूत होगी और यह यूरोप के वाहन क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति को मजबूत करेगा।

टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम के वाइस चेयरमैन अरविंद गोयल ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण हमारी वैश्विक मौजूदगी का विस्तार करने और वाहन इंटीरियर सिस्टम में हमारी विशेषज्ञता को मजबूत करने की हमारी रणनीतिक दृष्टि के अनुरूप है।’’

बयान के मुताबिक, आर्टिफेक्स यात्री वाहन खंड में प्रमुख वाहन कंपनियों जगुआर लैंड रोवर, बीएमडब्ल्यू मिनी, बेंटले और टोयोटा के साथ कंपनी के संबंधों को बढ़ाने के लिए इंटीरियर सिस्टम और कलपुर्जों में अत्याधुनिक नवाचार लेकर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *