‘स्वस्थ रहना’ एक राज है: करण जौहर ने अपने घटते वजन पर कहा

0
66894c73c9d3d-karan-johar-065354661-16x9

जयपुर, नौ मार्च (भाषा) फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने घटते वजन से संबंधित सवालों का आखिरकार जवाब देते हुए कहा कि इसका कारण उनका स्वस्थ रहना है।

सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जौहर का घटता वजन काफी चर्चा का विषय रहा है। कई लोगों ने उनके स्‍वास्थ्य के प्रति चिंता भी जाहिर की है।

शनिवार रात को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) डिजिटल पुरस्कार 2025 के ‘ग्रीन कार्पेट’ पर करण से पूछा गया कि उनके वजन घटाने का राज क्या है।

फिल्म निर्माता ने संवाददाताओं को इसका जवाब देते हुए कहा, ‘‘यह स्वस्थ रहना है। अच्छा खाना, व्यायाम करना और अच्छा दिखने की पूरी कोशिश करना है।’’

जब एक अन्य पत्रकार ने करण से उनकी दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं यह बताता हूं तो इससे मैं अपना राज उजागर कर दूंगा।’’

करण रविवार को अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ आईफा अवॉर्ड्स 2025 की मेजबानी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *