खेलमंत्री मांडविया ने स्कूलों में डोपिंग शिक्षा शामिल करने की अपील की

0
13_06_2024-mansukh_mandaviya_23738440

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने स्कूलों में डोपिंग शिक्षा शामिल करने और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान शुरू करने की अपील की ताकि इस खतरे से निपटा जा सके ।

एनडीटीएल की सालाना कांफ्रेंस में ‘डोपिंग निरोधक विज्ञान : पहल और चुनौतियां’ विषय पर मांडविया ने दोहराया कि सरकार खेलों में निष्पक्ष और स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को बढावा देने के लिये समर्पित है ।

राष्ट्रीय डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी (एनडीटीएल) द्वारा आयोजित सम्मेलन में वैज्ञानिकों, कोचों, शारीरिक शिक्षा पेशेवरों, खेल महासंघों और छात्रों के बीच डोपिंग निरोधक विज्ञान में नयी प्रगति और चुनौतियों पर चर्चा की जायेगी ।

मांडविया ने डोपिंग निरोधक नियमों की खिलाड़ियों को जानकारी देने में खेल महासंघों और संगठनों को अधिक सक्रिय भूमिका निभाने पर भी जोर दिया ।

विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा 2024 में कराये गए दस वर्ष के अध्ययन के अनुसार अवयस्कों द्वारा डोपिंग के सकारात्मक मामलों में भारत का रिकॉर्ड बहुत खराब है और सर्वाधिक मामलों की सूची में वह दूसरे स्थान पर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *