सियोल,दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाएं उत्तर कोरिया से पैदा हो सकने वाले खतरों से निपटने के लिए अपनी तैयारी पुख्ता करने के वास्ते अगले सप्ताह वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करेंगी। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी।
उत्तर कोरिया ने हाल में धमकी दी थी कि वह उसके खिलाफ ‘‘अमेरिका के नेतृत्व में बढ़ते आक्रामक’’ रुख के जवाब में कार्रवाई करेगा।
दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में बताया कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाएं सोमवार से 20 मार्च तक ‘फ्रीडम शील्ड’ सैन्य अभ्यास, ‘कंप्यूटर-सिम्युलेटेड कमांड पोस्ट’ प्रशिक्षण और संबंधित जमीनी सैन्य अभ्यासों में भाग लेंगी।
बयान में बताया गया है कि ‘फ्रीडम शील्ड’ के तहत उत्तर कोरिया की रूस के साथ बढ़ती सैन्य साझेदारी जैसी उभरती चुनौतियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का अभ्यास किया जाएगा।
दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच इस प्रकार के सैन्य प्रशिक्षण को उत्तर कोरिया आक्रमण का पूर्वाभ्यास मानता है तथा अक्सर मिसाइल परीक्षणों और उग्र बयानबाजी के साथ इसका जवाब देता है।
उत्तर कोरिया ने संयुक्त सैन्य अभ्यास की इस घोषणा पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका पर टकराव पैदा करने वाली कार्रवाइयों को तेज करने का आरोप लगाया था और ‘‘सामरिक स्तर पर दुश्मन की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले कदमों’’ को बढ़ाने की धमकी दी।