मणिपुर में समाधान राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए: राहुल गांधी

0
rahul-gandhi_large_1645_153

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि मणिपुर के लोग शांति और स्थिरता के हकदार हैं तथा वहां संघर्ष का समाधान राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए।

मणिपुर के कई कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को संसद भवन स्थित राहुल गांधी के कार्यालय में उनसे मुलाकात की थी।

राहुल गांधी ने शनिवार को ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘कल संसद भवन में मणिपुर के विभिन्न समुदायों के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात हुई। यह बेहद चिंताजनक है कि लगभग दो साल की हिंसा और अब राष्ट्रपति शासन के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभी तक राज्य का दौरा नहीं किया है।’’उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोग शांति और स्थिरता के पात्र हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘प्रत्येक भारतीय इस संकट का स्थायी समाधान चाहने के लिए एकजुट है। इस संघर्ष का समाधान हमारी राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *