चेन्नई/बेंगलुरु, 22 मार्च (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि शनिवार को चेन्नई पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उन्हें काले झंडे दिखाये जाने का वह स्वागत करते हैं।
शिवकुमार द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के निमंत्रण पर परिसीमन को लेकर अयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई पहुंचे थे।
कुछ राज्य सरकारों, विशेषकर दक्षिणी राज्यों ने यह आशंका जताई है कि यदि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन हुआ तो उन्हें नुकसान होगा।
शिवकुमार ने भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई को ‘बेचारा’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने आईपीएस अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कर्नाटक की सेवा की थी।
शिवकुमार ने चेन्नई में एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं भाजपा द्वारा दिखाये गए इन सभी काले झंडों का स्वागत करता हूं। जब उन्होंने मुझे (नयी दिल्ली में) तिहाड़ जेल भेजा तब भी मुझे डर नहीं लगा।’’
शिवकुमार एवं अन्य लोगों पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कथित अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया था और मामले में गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उन्हें जेल भेजा था। बाद में शीर्ष अदालत ने शिवकुमार के खिलाफ धनशोधन का मामला खारिज कर दिया।
उपमुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अधिकारी (अन्नामलाई), बेचारा मेरे राज्य से हैं। उन्होंने हमारी सेवा की है। वह हमारी ताकत जानते हैं। उन्हें अपना काम करने दें। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’’
जवाब में, अन्नामलाई ने ‘बेचारा आदमी’ कहने पर शिवकुमार को धन्यवाद दिया।
भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘हां, मैंने एक पुलिस अधिकारी के रूप में कर्नाटक के लोगों की लगन से सेवा की है। विशिष्ट उल्लेख के लिए डी के शिवकुमार को मेरी ओर से धन्यवाद।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, इस बेचारे आदमी को शुभकामनाएं देने के लिए आपका धन्यवाद और श्री सिद्धरमैया को उनकी कुर्सी से हटाकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने के आपके अथक प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’
भाजपा ने स्टालिन द्वारा बुलाई गई बैठक का विरोध किया है।