नये आसमान की तलाश में शिवांगी वर्मा

aCj6BwSmAnmtBotlsmsu

अनेक हिंदी सोप ओपेरा और टेलीविजन विज्ञापनों में नजर आ चुकी एक्‍ट्रेस शिवांगी वर्मा ‘सोनी पल’ पर प्रसारित टेलीविजन शो ‘हमारी सिस्टर दीदी’ (2014) की मेहर और ‘सब टीवी’ पर ‘टीवी, बीवी और मैं’ (2017) की माया वाली भूमिका के लिए जानी जाती हैं।

24 अगस्त 1993 को नई दिल्ली में पैदा हुई शिवांगी वर्मा ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज, नई दिल्ली से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था।

मॉडलिंग में अपनी शुरूआत करने के बाद शिवांगी वर्मा ने टेलीविज़न के छोटे पर्दे पर जबर्दस्‍त धूम मचाई। अब वह फ़िल्मी दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं।

मॉडलिंग की दुनिया में शुरुआती कदमों ने उन्हें एक महत्वपूर्ण आधार प्रदान किया, जिससे उन्हें वह संतुलन और कैमरे की मौजूदगी मिली जो बाद में उनका ट्रेडमार्क बन गई।

उन्होंने अपने पहले टेलीविज़न शो ‘हमारी सिस्टर दीदी’ (2014) से अभिनय की दुनिया में प्रवेश किया। यह शो उनके लिए प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच साबित हुआ हालांकि उसके पहले वह ‘नच बलिये सीजन 6’ (2013) में भाग लेकर फाइनल तक पंहुच चुकी थीं।

टेलीविज़न ने उन्हें लाखों घरों में लोगों के घरों में पहुँचाया। टीवी के छोटे पर्दे पर उन्‍होंने अपने आकर्षक लुक और आत्मविश्वास से भरे अभिनय से प्रतिष्ठा स्थापित कर ली।

टेलीविज़न पर उनके किरदारों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। जिससे वे एक पहचाने जाने वाले चेहरे के रूप में स्थापित हुई । अभिनय शैलियों और किरदारों के बीच स्विच करने की उनकी क्षमता उन्हें इंडस्ट्री में बसे अलग बनाती है।