शरीफ ने पाकिस्तान की भूमिका को ‘स्वीकार’ करने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया

0
09_11_2024-news_update_23828221

इस्लामाबाद, पांच मार्च (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकवाद रोधी प्रयासों में पाकिस्तान की भूमिका को ‘‘स्वीकार करने और उसकी सराहना करने’’ के लिए बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया।

ट्रंप ने मोहम्मद शरीफुल्ला उर्फ ‘‘जफर’’ की ‘‘गिरफ़्तारी में मदद’’ करने के लिए पाकिस्तानी सरकार को धन्यवाद दिया है। शरीफुल्लाह ने 2021 में एबी गेट हमले सहित कई घातक हमलों के लिए आईएसआईएस-के की ओर से गतिविधियों का समर्थन और संचालन किया था।

हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एचकेआईए) पर 26 अगस्त, 2021 को हमला उस समय हुआ था, जब अमेरिकी और अन्य गठबंधन सैन्य बल अफगानिस्तान में अमेरिकी अभियान को समाप्त करने के तहत हवाई अड्डे पर निकासी अभियान संचालित कर रहे थे।

हमला तालिबान द्वारा काबुल पर नियंत्रण हासिल करने के कुछ ही दिनों बाद हुआ था।

शरीफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादी एक अफगान नागरिक है और उसे अफगानिस्तान की सीमा पर एक अभियान में पकड़ा गया है।

शरीफ ने कहा, ‘‘हम क्षेत्र में आतंकवाद रोधी प्रयासों में पाकिस्तान की भूमिका और समर्थन को स्वीकार करने और उसकी सराहना करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देते हैं, जिसका संदर्भ हाल ही में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा आईएसकेपी के शीर्ष स्तर के कमांडर शरीफुल्ला को पकड़े जाने से है, जो एक अफगानिस्तानी नागरिक है।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘वांछित आतंकवादी को पाकिस्तान-अफगान सीमा क्षेत्र में संचालित किये गए एक सफल अभियान में गिरफ्तार किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि सर्वविदित है, पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद रोधी प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, जिसका उद्देश्य आतंकवादियों और आतंकी समूहों को सुरक्षित पनाहगाह नहीं देना या किसी अन्य देश के खिलाफ काम करने के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल न करने देना है।’’

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ‘‘क्षेत्रीय शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के साथ निकटता से साझेदारी जारी रखेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी तरह के आतंकवाद से निपटने के अपने संकल्प और अटूट प्रतिबद्धता पर अडिग हैं। इस प्रयास में, पाकिस्तान ने अपने 80,000 से अधिक बहादुर सैनिकों और नागरिकों के जीवन का बलिदान दिया है।

अमेरिकी संसद में अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने कहा कि 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के दौरान 13 अमेरिकी सैन्य बलों की हत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को पाकिस्तान की मदद से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज रात, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने उस अत्याचार के लिए जिम्मेदार शीर्ष आतंकवादी को अभी-अभी पकड़ा है और उसे अमेरिकी न्याय के कठघरे में खड़ा करने के लिए लाया जा रहा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *