मुंबई, चार मार्च (भाषा) मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 96 अंक की गिरावट के साथ 73,000 के नीचे बंद हुआ। शुल्क युद्ध को लेकर चिंता गहराने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी के बीच वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।
बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 96.01 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,989.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 452.4 अंक तक लुढ़क गया था।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 18 नुकसान में जबकि 12 लाभ में रहे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मानक सूचकांक निफ्टी में लगातार 10वें दिन गिरावट रही और यह 36.65 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,082.65 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक 22,000 के नीचे 21,974.45 अंक पर खुला लेकिन बाद में कुछ नुकसान की भरपाई कर लिया।
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, सन फार्मास्यूटिकल्स, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी इंडिया, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
दूसरी ओर, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार आज के निचले स्तर से ऊपर आने में सफल रहा लेकिन वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने से संबंधित प्रतिकूल वैश्विक संकेतों के कारण यह गिरावट के साथ बंद हुआ।’’
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक संकेतों से धारणा पर असर पड़ रहा है, लेकिन चुनिंदा लिवाली गिरावट को थामने का काम कर रही है।’’
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक लाभ में रहा।
यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे।
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 4,788.29 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 112.16 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में मामूली 5.40 अंक की गिरावट रही थी।