सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने पहले दिन की दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ रुपये की कमाई की

0
dfgtry67uytrfd

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सलमान खान और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘सिकंदर’ ने अपने पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। निर्माताओं ने यह जानकारी दी।

ए आर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा उनके बैनर ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के तहत निर्मित की गई है।

यह 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ रुपये और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30.06 करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘सैकनिल्क’ वेबसाइट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये की कमाई की है।

रविवार को रिलीज होने से कुछ घंटे पहले ही यह फिल्म कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गई थी जिसके बाद इसे लगभग 600 वेबसाइटों से हटा दिया गया था।

‘सिकंदर’ में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजनी धवन और जतिन सरना भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *