नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) हॉकी प्रो लीग में सीनियर टीम के साथ सफल पदार्पण के बाद युवा फॉरवर्ड साक्षी राणा अब अपनी रफ्तार पर काम कर रही है और उनकी नजरें चिली में इस साल के आखिर में होने वाले जूनियर विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन पर लगी है ।
सत्रह वर्ष की साक्षी ने स्पेन के खिलाफ पदार्पण मैच में गोल किया हालांकि भारत वह मुकाबला 3 . 4 से हार गया था ।
साक्षी ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मैं लंबे समय से पदार्पण का इंतजार कर रही थी लिहाजा इसे लेकर बहुत खुश हूं । मैं मैच से पहले इतनी नर्वस नहीं थी क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों ने मेरा समर्थन किया और मुझे कहा कि तुम्हारे पहले मैच में कोई गलती नहीं है लिहाजा खुलकर खेलो ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा लक्ष्य पहले मैच में गोल करने का था । मैने जब गेंद पाई तो देखा कि मेरे आसपास कोई नहीं है । मैने शॉट लिया और जब हर कोई चिल्लाने लगा तो मुझे अहसास हुआ कि गोल हो गया है ।’’
साक्षी ने कहा ,‘‘ मैने हॉकी इंडिया लीग और प्रो लीग में विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेला तो मुझे लगा कि रफ्तार कितनी अहम है । मुझे मैदान पर तेज रफ्तार रहना होगा चूंकि मैं फॉरवर्ड पंक्ति में हूं । अब मैं इस पर काम कर रही हूं ।’’
साक्षी पिछले साल जूनियर एशिया कप जीतने वाली टीम में शामिल थी ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा फोकस जूनियर विश्व कप पर है और मैं इसके लिये काफी मेहनत कर रही हूं । मुझे उम्मीद है कि भारत को एक और पदक दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती हूं ।’’