
एकता कपूर की ‘नागिन’ टीवी की दुनिया की पॉपुलर सीरीज में से एक है। इस सीरीज के अब तक 6 सीजन आ चुके हैं। जिसमें मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, तेजस्वी प्रकाश, हिना खान, करिश्मा तन्ना, जैस्मिन भसीन, रश्मि देसाई, अदा खान और अनिता हसनंदानी, जैसी एक्ट्रेसेस नागिन के रोल में नजर आ चुकी हैं।
एकता कपूर की ‘नागिन’ सीरीज में एक्ट्रेस का रोल काफी इंटरेस्टिंग होता है। अभी तक इस सीरीज के सारे सीजन को फैंस ने बहुत प्यार दिया है।
अब ‘नागिन’ सीरीज का 7वां सीजन आने वाला है। एकता कपूर ने इसकी अनाउंसमेंट कर दी है। शो में लीड रोल कौन निभाएगा, इसे लेकर अफवाहों का बाजार लगातार गर्म है। नागिन के रोल के लिए प्रियंका चाहर चौधरी, दिशा परमार और ईशा मालवीय जैसी कई एक्ट्रेस के नाम अब तक सामने आ चुके हैं लेकिन मेकर्स ने अब तक किसी नाम का ऑफीशियल एलान नहीं किया है बल्कि सच तो यह है कि वे अब तक इसी उधेड़बुन में जुटे हैं कि आखिर ऐसी कौन सी एक्ट्रेस है जो ‘नागिन 7’ में कमाल कर सकती हैं।
इसी बीच पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर स्नेक नेकपीस के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसके बाद खबरों का बाजार गर्म हो चुका है कि ‘नागिन 7’ में वे लीड रोल में नजर आ सकती हैं।
एक भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना छोड़कर एक्ट्रेस बनी रुबीना ने खुद स्नेक नेकपीस में पोज देते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ‘नागिन 7’ में काम करने की इच्छा जाहिर की हैं। रुबीना की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि काश रुबीना दिलैक इस शो में नजर आए।
सोशल मीडिया पर दिल धड़का देने वाले रुबीना दिलैक के पोज, उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली रूबीना की यहां पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।
टीवी शो ‘छोटी बहू’ के जरिए अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को टीवी शो ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखला जा’ और ‘एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल’ में काम करते हुए फेम हासिल किया हैं।
‘बिग बॉस 14’ के घर में अपने गेम से दर्शकों को इंप्रेस करते हुए रूबीना ने शो की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। रुबीना दिलैक ने अपने लुक और एक्टिंग से हमेशा ही लोगों का दिल जीता हैं। उन्हें छोटे पर्दे की बॉस लेडी भी कहा जाता है।
रूबीना के शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ को उनके फैंस की बदौलत एक बड़ी कामयाबी मिली है। शो के प्रति फैंस की पसंदगी को देखते हुए यह शो टीआरपी रेटिंग्स में अव्वल रहा है इस शो में रूबीना की जोड़ी राहुल वैद्य के साथ थी।
रुबीना ने अभिनव शुक्ला से शादी की है। अभिनव से पहले रुबीना का नाम ‘छोटी बहू’ के को-एक्टर अविनाश सचदेव से जुड़ा था। खबरों के अनुसार दोनों काफी वक्त तक रिलेशनशिप में भी रहे थे लेकिन बाद में दोनों के बीच मनमुटाव के बाद ब्रेकअप हो गया।
27 नवंबर 2023 को जुड़वा बेटियों ईधा और जीवा को जन्म देने के बाद रूबीना ने एक मां बनकर काफी वक्त अपनी फैमिली के साथ बिताया। मां बनने के बाद रुबीना ने सबसे पहले फिटनेस पर फोकस किया और अपने आपको पुराने फिगर में लाकर वो अब काम पर वापस लौट चुकी हैं।
इन दिनों यू टयूब पर वह अपना खुद का एक पॉडकास्ट चला रही हैं। यूट्यूब पर उनका शो ‘किसी ने बताया नहीं’ का तीसरा सीजन आ चुका है। जिसे उन्होंने होस्ट किया हैं। वापसी के इस दौर में उन्हें एक पंजाबी फिल्म ‘चल भाज चलिए’ और फिल्म ‘हम तुम मकतूब’ में देखा गया था।