
विक्टर मुखर्जी व्दारा निर्देशित सुपर हीरो फिल्म ‘लकड़बग्घा’ (2023) बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में बेशक फिसड्डी साबित हुई लेकिन इसे क्रिटिक्स की बहुत सराहना मिली थी। इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रिद्धि डोगरा आज टीवी और ओटीटी का बड़ा चेहरा बन चुकी हैं।
शाहरूख अभिनीत फिल्म ‘जवान’ (2023) में रिद्धि डोगरा ने शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया। यह किरदार निभाना सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि शाहरुख खान के लिए भी अजीब था लेकिन इस फिल्म ने रिद्धि का करियर एकदम चमका ही दिया।
रिद्धि डोगरा ने करियर की तीसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ (2023) में एक कैमियो किया था लेकिन उस छोटे कैमियों में भी वह अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं।
विक्रांत मैसी के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (2023) में मानिका राजपुरोहित का अहम किरदार निभाते हुए रिद्धि ने शानदार एक्टिंग से अपनी धाक ही जमा ली।
22 सितंबर 1984 को दिल्ली में जन्मी रिद्धि डोगरा के पास साइक्लोजी में डिग्री है। एक्टिंग फील्ड में आने के पहले वह एक एक एडवर्टाइजिंग एजैंसी के लिए काम करती थी।
रिद्धि डोगरा ने अपने करियर की शुरुता साल 2007 में टीवी सीरियल ‘झूमे जिया रे’ से डेब्यू किया था। एक ऐसी पृष्ठभूमि से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आना जिसका इस दुनिया से कोई संबंध न हो, निश्चित ही रिद्धि के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वह निरंतर और निर्बाध गति से अपने लक्ष्य की और बढती रहीं।
‘झूमे जिया रे’ (2007) के बाद रिद्धि डोगरा ‘मर्यादा: लेकिन कब तक ?’ (2010-2012), ‘लागी तुझसे लगन’ (2010), ‘सावित्री’ (2013), ‘दीया और बाती हम’ (2015), ‘डर सबको लगता है’ (2015) और ‘वो अपना सा’ (2017-2018) जैसे अनेक टीवी सीरियल्स में नजर आईं। इनमें उनके काम को खूब पसंद किया गया ।
‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ (2015) में पार्टीसिपेट करने के बाद रिद्धि का खुद पर विश्वास बढा। ‘कुमकुम भाग्य’ (2021) और ‘कुडली भाग्य’ (2021) में रिद्धि ने गेस्ट के तौर पर एंट्री लेकर शो में चार चांद लगा दिए।
साल 2020 में सुपरहिट वेब सीरीज ‘असुर: वेलकम टू यू डार्क साइड’ से रिद्धि ने ओटीटी पर डेब्यू किया। उसके बाद वह ‘द मैरिड वुमन’ (2021) टीवीएस पिचर्स 2’ (2022) जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। इन वेब सीरीज के लिए भी उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला।
खासकर वेब सीरीज ‘द मैरिड वुमन’ (2021) में अपनी कामुकता को शांत करने की खोज में निकली महिला का संवेदनशील किरदार निभा कर रिद्धि डोगरा ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
ओटीटी पर ऑन स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘बदतमीज दिल’ (2023) और ‘मुंबई डायरी 2’ (2023) के लिए भी हर किसी ने रिद्धि डोगरा के काम की खूब प्रशंसा की। 2022 में रिद्धि ने एक म्यूजिक वीडियो ‘बरसात हो जाए…’ किया। उसे भी ऑडियंस ने खूब पसंद किया।
टीवी शो, वेब सीरीज, फिल्म और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकीं रिद्धि डोगरा एक प्रमुख मनोरंजन चैनल की सह-निर्माता भी है। आज हर कोई रिद्धि डोगरा के अंदाज का कायल है। हर लुक में वो बहुत प्यारी लगती हैं।
अपने हर किरदार के माध्यम से रिद्धि डोगरा ने कुछ न कुछ सीखने की कोशिश की है। वह अब तक हर बार, हमेशा कुछ नया खोजते हुए नजर आर्इं हैं। उन्होंने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने वाली भूमिकाएं चुनने की कोशिश की है। वह अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं ।