टोरंटो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अमेरिका पर लगाए गए जवाबी शुल्क को तब तक हटाने के लिए तैयार नहीं हैं जब तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके देश पर लगाए गए किसी भी शुल्क को हटा नहीं लेते।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को दी।
अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर ट्रूडो के रुख की पुष्टि की। अधिकारी ने कहा कि दोपहर के आसपास ट्रंप और ट्रूडो ने फोन पर बात की।
अन्य कनाडाई अधिकारियों ने भी ट्रूडो की ही बात दोहराई है।
कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने ‘कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ से कहा, ‘‘हमें बीच में बैठक करने और कुछ कम शुल्क लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है। कनाडा चाहता है कि शुल्क हटाए जाएं।’’
कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले ओन्टारियो प्रांत के प्रमुख डग फोर्ड ने इस पर सहमति जताई है।
फोर्ड ने कहा, ‘‘ शुल्क हटाओ, इससे कम पर कोई बात नहीं। हमारे देश ने इसकी शुरुआत नहीं की। इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू किया। उन्होंने हमारे देश और हमारे प्रांत के खिलाफ आर्थिक युद्ध की घोषणा करने का फैसला किया है और हम मजबूती से डटे रहेंगे।’’