नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि आयुष्मान भारत योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आठ मार्च के बाद शुरू होगी जो राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही इस योजना को लागू करने के लिए केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शहर की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में बुनियादी बदलाव 100 दिनों के भीतर दिखायी देंगे।
मंत्री ने अस्पताल के बिस्तरों के आवंटन और ईडब्ल्यूएस कोटे की सख्त निगरानी पर जोर दिया और कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए दो नोडल अधिकारियों की नियुक्ति हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली के किसी भी सरकारी अस्पताल में दवाओं की कमी नहीं होगी।
दिल्ली की पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना करते हुए सिंह ने दावा किया कि करीब 2,500 मोहल्ला क्लीनिक केवल कागजों पर ही थे और किराये के खर्च का दुरुपयोग किया जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ऐसे क्लीनिक बंद करने का आदेश पारित किया गया है।’’
सिंह ने यह भी बताया कि दिल्ली में लगभग 20 प्रतिशत बच्चों का जन्म अस्पतालों के बाहर होता है तथा सरकार संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर इस आंकड़े को सुधारने का लक्ष्य रखती है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के बाहरी इलाकों में सचल ‘डेंटल वैन’ तैनात की जाएंगी, ताकि वंचित आबादी को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा सकें।
मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘गलत काम करने के दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।’’ उन्होंने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।