नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मंगलम ग्रुप प्रीमियम होटल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए राजस्थान में अपने आतिथ्य कारोबार का विस्तार करने पर अगले पांच वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
जयपुर स्थित मंगलम ग्रुप ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर 150 कमरों वाला आलीशान होटल ‘वेस्टिन जयपुर रिजॉर्ट’ पहले ही विकसित कर लिया है। यह होटल जल्द ही आम जनता के लिए खुल जाएगा।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, अपने आतिथ्य कारोबार का विस्तार करने के लिए वह अगले पांच साल में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। उसने जयपुर में अपनी दूसरी आतिथ्य परियोजना पर काम शुरू कर दिया है जिसमें करीब 200 कमरे होंगे। यह नया होटल जगतपुरा में मिश्रित इस्तेमाल के विकास का हिस्सा होगा। इसका प्रबंधन एक वैश्विक ब्रांड द्वारा किया जाएगा।
मंगलम ग्रुप की निदेशक अमृता गुप्ता ने कहा, ‘‘ हमारा आतिथ्य क्षेत्र में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश राजस्थान के पर्यटन उद्योग को नया आकार देने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है। विश्वस्तरीय लक्जरी अनुभव की मांग अब उच्चस्तर पर है। मंगलम समूह इस उभरते बाजार की जरूरतों को पूरा करने वाली असाधारण आतिथ्य संपत्तियां प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
कंपनी ने कहा कि राजस्थान में ऐसे होटल की मांग बहुत अधिक है, जो देश के प्रमुख विवाह स्थलों में से एक है।
मंगलम समूह की स्थापना 2008 में की गई थी। उसने 70 से अधिक रियल एस्टेट परियोजनाएं पूरी की हैं और उसकी कई परियोजनाएं प्रक्रियाधीन है।