उत्तर-पूर्वी दिल्ली, 21 मार्च 2025: बुराड़ी स्थित कमल विहार, कमालपुर में श्री नारायण निष्काम सेवा समिति (पंजीo) के तत्वाधान में शान्ति कुंज पार्टी लॉन में आयोजित 10 दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के पांचवें दिन की कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक श्रद्धेय श्री हरिशरण दास ने रोचक तरीके से सीता स्वयंवर और प्रभु श्री राम के धनुष उठाने वाले दृश्य का जीवंत वर्णन कर सभी को भाव विभोर कर दिया। श्रीराम से संबंधित विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से श्रीराम की महिमा का गुणगान किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धूमधाम से राम और सीता का विवाहोत्सव मनाया। वही विवाहोत्सव के बाद पूरा पंडाल जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। राम और सीता का विवाह की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई । इस दौरान संगीतमयी भजन की दमदार प्रस्तुति हुई जिसे सुनकर श्रद्धालु झूमने से खुद को नहीं रोक सके। आयोजकों द्वारा इसके उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। श्री नारायण निष्काम सेवा समिति की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया।
श्री नारायण निष्काम सेवा समिति के संरक्षक प्रेम चंद शर्मा; अध्यक्ष ललित पंत; महासचिव मनोज शर्मा; कोषाध्यक्ष गणेश उपाध्याय; वरिष्ठ सदस्य विपिन पंत एवं कृष्ण चंद जोशी; मंच संचालक हरिश पंत; नित्य यजमान एवं सांस्कृतिक सचिव दया किशन नैलवाल; नित्य यजमान भोपाल सिंह रावत, मनकामेश्वरी कैटर्स; मुख्य यजमान मदन सिंह मेहरा; हरिश पूरी सांस्कृतिक सलाहकार आनंद सिंह मेहरा; जगदीश चंद सत्यवाली; रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, कमल विहार, कमालपुर एवं समिति के सभी सदस्य सहित अनेक क्षेत्रवासी इत्यादि उपस्थित रहे।