रश्मि देसाई को ‘बिग बॉस’ के कंसेप्‍ट से हुई एलर्जी

aWE4354REDS

13 फरवरी 1986 को असम के एक गुजराती परिवार में पैदा हुई और मुंबई में पली-बढ़ी टीवी की दुनिया की चर्चित एक्‍ट्रेस रश्मि देसाई का असली नाम शिवानी देसाई है। मुंबई से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्‍होंने नारसी मॉंजी कॉलेज कॉमेर्स ऑफ एंड इकोनॉमिक्स से ‘टूर एंड ट्रैवल’ में डिप्लोमा किया ।

काफी कम उम्र से ही रश्मि देसाई ने ग्लैमर वर्ल्‍ड में काम करने का सपना देख रखा था। काम पाने के चक्कर में उन्‍होंने यहां खूब धक्के भी खाए लेकिन लगातार रिजेक्शन और निराशा के बावजूद उन्होंने अपने हौसले को बनाए रखा।

रश्मि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में एक असमिया फिल्म ‘कन्‍यादान’ से की थी। फिल्म में उनका एक बेहद छोटा कैमियो रोल होने के कारण वह लोगों की नजरों में नहीं आ सकीं।

फिल्‍म ‘कन्‍यादान’ के बाद उनका स्‍ट्रगल निरंतर कठिन होता गया लेकिन वे ‘बलमा बड़ा नादान’ (2003) और ‘कब होइगवा हमार’ (2003) जैसी भोजपुरी फिल्‍मों में छोटे छोटे रोल्‍स के जरिए लगातार आगे बढती रहीं।

  रश्मि देसाई ने शाहरुख खान और रवीना टंडन के लीड रोल वाली रोमांटिक मिस्‍ट्री फिल्म ‘लम्हे जुदाई के’ (2004) के जरिए बॉलीवुड में डेब्‍यू किया।

उसके बाद वह ‘शबाना मौसी’ (2005) ‘दबंग 2’ (2012) और ‘जे एन यू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ (2024) जैसी बॉलीवुड की फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उनका करियर परवान नहीं चढ सका।

दूसरी तरफ लगभग डेड़ दर्जन फिल्‍में करते हुए उन्‍होंने भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपनी धाक जमा ली। उन्‍होंने भोजपुरी, हिंदी फिल्‍मों के अलावा इंग्लिश, गुजराती और पंजाबी फिल्‍मों में भी काम किया।

सीरियल ‘रावण’ (2006-2008) के जरिए रश्मि को टीवी पर डेब्‍यू करने का अवसर मिला। इसके बाद वह टीवी शो ‘परी हूं मैं’ (2008) के डबल रोल में नजर आईं।

रश्मि को असली पहचान कलर्स टीवी के शो  ‘उतरन’ (2009-2014) से मिली। इस शो में उन्‍होंने तपस्या का जो किरदार निभाया, उसने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया । यह शो आज भी उनके फैंस के सबसे फेवरेट शो की लिस्‍ट में शामिल है।

‘उतरन’ (2009-2014) की शानदार कामयाबी के बाद रश्मि देसाई को ‘मीत मिला दे रब्‍बा’ (2009) ‘हंटेड नाइट्स’ (2012) ‘इश्क का रंग सफेद’ (2015), ‘अधूरी कहानी हमारी’ (2016) और ‘दिल से दिल तक’ (2017-2018) जैसे अनेक टीवी सिरियल में काफी काम मिलने लगा।

रश्मि देसाई ने ‘कॉमेडी सर्कस 3 का तड़का’ (2010) ‘जरा नच के दिखा 2’ (2010) ‘मीठी छुरी नंबर 1’ (2010), ‘झलक दिखला जा 5’ (2012) ‘फीयर फैक्‍टर: खतरों के खिलाड़ी 6’ (2015) ‘नच बलिए 7’ (2015) ‘नागिन 4’ (2020) ‘नागिन 6’ (2022) और ‘एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल’ (2023)  जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बनकर अपना दम दिखाते हुए फैंस के दिलों में खास जगह बनाई।

‘बिग बॉस 13’ (2019-2020) बतोर कंटेस्टेंट शामिल होकर रश्मि ने बिग बॉस के घर में अपने गेम से लोगों को प्रभावित किया था। इस सीजन में उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी थे।

इसके बाद फिर से रश्मि को ‘बिग बॉस 15’ (2021-2022) में लाया गया। हालांकि, रश्मि दोनों ही सीजन जीतने में असफल रहीं लेकिन अपने गेम से उन्‍होंने हर किसी का दिल जीत लिया।

रश्मि के पास जब ‘बिग बॉस 17’ का ऑफर आया, तब वह इसमें शामिल नहीं हुई। उस वक्‍त उन्‍होंने कहा था कि ‘बहुत हो गया अब उन्हें ये नहीं करना’। लगता है कि रश्मि को ‘बिग बॉस’ के कंसेप्‍ट से एलर्जी  हो चुकी है।

रश्मि देसाई अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्‍यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं।

पिछली बार अश्विनी धर व्‍दारा निर्देशित वेब सीरीज ‘हिसाब बराबार में आर माधवन के अपोजिट नजर आने वाली रश्मि फिलहाल 1 गुजराती, 1 पंजाबी और 2 हिंदी फिल्‍में ‘मिशन लैला’ और ‘एवर ब्‍लेसिंग ऑफ गॉड’ कर रही हैं।