राजस्थान : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

0
tdhmoj5o_cm-bhajanlal-sharma-in-banswara_625x300_04_October_24

जयपुर, दो मार्च (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को अपने परिवार के साथ बांसवाड़ा के प्रसिद्ध त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

मुख्य पुजारी निकुंज मोहन पंड्या ने पुजारी गणेश शर्मा और लोकेश पंचाल के साथ मंदिर के गर्भगृह में देवी त्रिपुरा सुंदरी की मूर्ति के सामने शर्मा और उनके परिवार का अनुष्ठान संपन्न कराया।

मंदिर प्रबंधक जगेश पंचाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने परिवार के सदस्यों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं के साथ दर्शन के लिए त्रिपुरा सुंदरी मंदिर आए थे।

बांसवाड़ा शहर से करीब 14 किलोमीटर दूर उमराई गांव में स्थित मंदिर में मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

त्रिपुरा सुंदरी मंदिर सदियों से ‘शक्ति’ साधकों के लिए प्रसिद्ध पूजा केंद्र रहा है। दूर-दूर से श्रद्धालु इस शक्तिपीठ पर माथा टेकने आते हैं। कई नेता भी देवी का आशीर्वाद लेने के लिए अक्सर यहां पहुंचते हैं। माना जाता है कि यह मंदिर तीसरी सदी में बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *