प्रियंका गांधी वाद्रा तीन दिवसीय दौरे पर वायनाड पहुंचीं

priyanka-gandhi-1888

वायनाड (केरल), 27 मार्च (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा तीन दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को वायनाड पहुंचीं। वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

प्रियंका कन्नूर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग के जरिए वायनाड पहुंचीं।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, प्रियंका अपने दौरे की शुरुआत पुल्पल्ली स्थित श्री सीता देवी लव कुश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ करेंगी।

उनके कार्यक्रम के अनुसार, वह सुल्तान बाथरी के पुल्पल्ली ग्राम पंचायत क्षेत्र में नए ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगी।

बाद में वह अंगाडिसेरी में स्मार्ट आंगनवाड़ी, अथिराट्टुकुन्नु में लिफ्ट सिंचाई परियोजना और सुल्तान बाथरी के इरुलम में इरिथिलोट्टुकुन्नु बांध का उद्घाटन करेंगी।

वह दोपहर दोपहर डेढ़ बजे वाद्रा सुल्तान बाथरी के मीनांगडी में ग्राम पंचायत सामुदायिक भवन में ‘वनिता संगमम’ का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद अपराह्न ढाई बजे कलपेट्टा के डब्ल्यूएमओ मुत्तिल में ‘एक स्कूल, एक खेल’ परियोजना का उद्घाटन करेंगी।

शाम सवा पांच बजे उनका मननथावडी में स्थित वल्लियूर कावु मंदिर जाने का कार्यक्रम है।