नागपुर, 30 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर में बिना अस्त्र वाले हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए हवाई पट्टी और युद्धक परीक्षण प्रतिष्ठान का रविवार को उद्घाटन किया।
मोदी ने नागपुर में ‘सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड’ के आयुध कारखाने का दौरा किया।
उन्होंने यूएवी के लिए नवनिर्मित 1,250 मीटर लंबी एवं 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने ‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए स्थापित युद्धक परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।