नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ के अवसर पर बृहस्पतिवार को सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नवरोज मुबारक! मैं कामना करता हूं कि यह विशेष दिन सभी के लिए सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। आने वाला वर्ष सफलता और प्रगति का प्रतीक हो और सद्भाव के बंधन मजबूत हों।
एक खुशहाल और संतोषप्रद वर्ष की शुभकामनाएं।”
पारसी समुदाय के लोग आज नवरोज मना रहे हैं। पारसी समुदाय देश की सबसे कम आबादी वाले अल्पसंख्यक समुदायों में से एक है। सरकार ने पारसी समुदाय की जनसंख्या में इजाफे को प्रोत्साहन देने के लिए ‘जियो पारसी योजना’ भी चलाई है।