प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रिया के चांसलर के रूप में शपथ लेने पर क्रिश्चियन स्टॉकर को बधाई दी

05-75-1741073477-706585-khaskhabar

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ऑस्ट्रिया के चांसलर के रूप में शपथ लेने पर क्रिश्चियन स्टॉकर को बधाई दी और दोनों देशों के परस्पर लाभकारी सहयोग को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक साथ काम करने की उम्मीद जताई।

ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर के पद से इस्तीफा देने के बाद ऑस्ट्रियाई पीपुल्स पार्टी के महासचिव क्रिश्चियन स्टॉकर को अंतरिम नेता के रूप में नामित किया गया था।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रिया के संघीय चांसलर के रूप में शपथ लेने पर क्रिश्चियन स्टॉकर को हार्दिक बधाई देता हूं। भारत-ऑस्ट्रिया संवर्धित साझेदारी आने वाले वर्षों में धीरे-धीरे प्रगति करने के लिए तैयार है। मैं हमारे परस्पर लाभकारी सहयोग को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आपके साथ कार्य करने की आशा करता हूं।’’