अमेरिका के साथ टैरिफ मामले पर संसद को विश्वास में लें प्रधानमंत्री: कांग्रेस

0
tump_modi_news_1739247137492_1741133244646

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान को लेकर शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 10 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे चरण में “टैरिफ” (शुल्क) के विषय पर संसद को विश्वास में लेना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपने शुल्कों में ”काफी कटौती” करने पर सहमत हो गया है।

उन्होंने अपना यह दावा दोहराया कि भारत अमेरिका पर भारी शुल्क लगाता है जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनके इस बयान का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के लिए वाशिंगटन डीसी में हैं। इसी बीच, राष्ट्रपति ट्रंप यह बयान देते हैं। भारत ने आखिर क्या सहमति दी है? क्या भारतीय किसानों और विनिर्माण क्षेत्र के हितों से समझौता किया जा रहा है?”

उन्होंने कहा, ‘‘जब संसद का सत्र 10 मार्च को फिर से शुरू होगा, तब प्रधानमंत्री को इस संबंध में संसद को विश्वास में लेना चाहिए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *