राष्ट्रपति मुर्मू ने चैत्र शुक्लादि और गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

0
droupadi-murmu-1_202303501759

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा)राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेटी चंद, नवरेह और साजिबू चेइराओबा त्योहारों की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी।

उन्होंने एक संदेश में कहा कि वसंत ऋतु के आगमन पर मनाए जाने वाले ये त्योहार भारतीय नववर्ष के आरंभ का प्रतीक हैं।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ये त्योहार हमारी सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करते हैं और सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं। इन त्योहारों के दौरान हम नई फसल की खुशी मनाते हैं और प्रकृति के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन पवित्र अवसरों पर, आइए हम सद्भाव और एकता की भावना को मजबूत करें और अपने राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करें।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *