पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार, रात में अच्छी तरह सोए

sderedsdewdsaqwa

रोम, छह मार्च (एपी) पिछले तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती ‘डबल निमोनिया’ (गंभीर श्वसन संक्रमण) से पीड़ित पोप फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार को आराम किया और बीती रात को उन्होंने अच्छी नींद ली। वेटिकन ने यह जानकारी दी।

पोप रात में ‘नॉन-इनवेसिव मैकेनिकल मास्क’ पहनकर सो रहे हैं ताकि उन्हें श्वसन संबंधी परेशानी न हो। उन्हें दिन में नाक की नली से ऑक्सीजन दी जा रही है।

पोप (88) को फेफड़ों की गंभीर बीमारी है और युवावस्था में उनके एक फेफड़े का कुछ हिस्सा निकाल दिया गया था। सोमवार को दो बार उन्हें सांस संबंधी समस्या हुई थी जिसके बाद दो दिनों से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

चिकित्सकों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वेटिकन ने कहा कि पोप ने बुधवार को अपने माथे पर राख लगाकर और गाजा में पैरिश पादरी को बुलाकर ‘लेंट’ की शुरुआत की। श्वसन चिकित्सा में उनके अस्पताल की दिनचर्या में फिजियोथेरेपी को भी शामिल किया गया है।

ईस्टर की तैयारी में धार्मिक वर्ष में ‘लेंट’ एक पवित्र ईसाई धार्मिक अनुष्ठान होता है।