नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद-उल-फित्र के अवसर पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बच्चों और बुजुर्गों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की।
जामा मस्जिद में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि शांति के साथ ईद का पर्व मनाया जाना सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस दलों को जामा मस्जिद में तैनात किया गया था।
अधिकारी ने कहा, “हमने ईद के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं और स्थानीय निवासियों ने भी हमारा सहयोग किया, जिससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिली कि सुबह की नमाज सुचारू रूप से संपन्न हो गई।”
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस की सोशल मीडिया निगरानी टीम प्रमुख हस्तियों की ऑनलाइन गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।
कई नमाजियों को नमाज के बाद भीड़ को संभालने में पुलिस कर्मियों की मदद करते हुए देखा गया।
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अब्दुल कुरैशी ने कहा, “लोग चाहे किसी भी धर्म के हों, एक-दूसरे को प्यार से गले लगा रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं। ईद शांति का त्योहार है। एक महीने के उपवास के बाद हम इस अवसर को खुशी के साथ मनाते हैं।”