नागपुर, सात मार्च (भाषा) पतंजलि आयुर्वेद ने शुक्रवार को कहा कि नागपुर में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित उसका मेगा खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र रविवार से चालू हो जाएगा।
कंपनी ने कहा कि नागपुर के मिहान में 1,500 करोड़ रुपये के कुल निवेश से ‘पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क’ का उद्घाटन नौ मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और योग गुरु रामदेव सहित अन्य की मौजूदगी में किया जाएगा।
पार्क में प्रतिदिन 800 टन उत्पादन क्षमता वाली फल एवं सब्जी प्रसंस्करण इकाइयां होंगी।
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह संयंत्र क्षेत्र में कृषि क्रांति लाएगा और विदर्भ के किसानों के जीवन में खुशहाली लाएगा।
बालकृष्ण ने कहा कि नागपुर में पतंजलि का संतरा प्रसंस्करण संयंत्र एशिया में सबसे बड़ा और सबसे उन्नत है।
उन्होंने कहा कि 800 टन प्रतिदिन की क्षमता वाला यह संयंत्र संतरे के साथ-साथ इसके उप-उत्पादों और अन्य फलों का प्रसंस्करण करेगा। यह सुविधा क्षेत्र के किसानों की स्थिति बदल देगी।