गांधीनगर, पांच मार्च (भाषा) केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने बुधवार को कहा कि खेलों के प्रति जुनून भारत और ऑस्ट्रेलिया को जोड़ने वाला धागा है और इस जुड़ाव को क्रिकेट से आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने यह बात गांधीनगर की ‘गिफ्ट सिटी’ में ऑस्ट्रेलिया-भारत खेल उत्कृष्टता फोरम के उद्घाटन करने के बाद कही, जहां यह दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ जो अपनी तरह की पहली पहल है जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच खेल सहयोग को मजबूत करना है।
खडसे ने कहा, ‘‘खेलों के प्रति जुनून भारत और ऑस्ट्रेलिया को जोड़ने वाला धागा है। इस ऐतिहासिक फोरम के जरिए हम इस साझेदारी को क्रिकेट और हॉकी से आगे बढ़ाकर शीर्ष एथलीट विकास, खेल बुनियादी ढांचे और खेल उद्योगों में निवेश तक ले जा रहे हैं। ’’
मंत्री ने कहा कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने की भारत की महत्वाकांक्षा खेलों के प्रति उसकी बढ़ती ताकत और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उन्होंने कहा, ‘‘खेलो इंडिया, टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम), फिट इंडिया और ‘अस्मिता’ (महिलाओं को प्रेरित करके खेल उपलब्धि हासिल करना) जैसी पहल के साथ हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में एक मजबूत खेल तंत्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं। ’’