ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन ने 6,248.50 करोड़ रुपये में अयाना का अधिग्रहण किया पूरा

0
ongc-16480417544x3

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड (ओएनजीपीएल) ने 6,248.50 करोड़ रुपये में अयाना रिन्यूएबल पावर में 100 प्रतिशत शेयर हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

ओएनजीपीएल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) और ओएनजीसी ग्रीन लिमिटेड का 50:50 संयुक्त उद्यम है।

एनजीईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह अधिग्रहण 27 मार्च को 23.22 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 6,248.50 करोड़ रुपये की नकदी में पूरा हुआ। एनजीईएल ने कुल अधिग्रहण लागत में 50 प्रतिशत यानी 3,124.25 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

अयाना, एक अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा मंच है। इस अधिग्रहण के माध्यम से एनजीईएल का लक्ष्य 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय क्षमता के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपनी क्षमता का विस्तार करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *