ओमेक्स फरीदाबाद में दो वाणिज्यिक परियोजनाओं के विकास के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

0
Omaxe World Street, Faridabad

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स हरियाणा के फरीदाबाद में दो नई वाणिज्यिक परियोजनाओं के विकास के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

दोनों नई परियोजनाएं ‘वर्ल्ड स्ट्रीट बाय ओमेक्स’ नामक इसके 120 एकड़ के मिश्रित उपयोग वाले विकास क्षेत्र का हिस्सा होंगी।

पहली वाणिज्यिक परियोजना ‘न्यू सिंगापुर’ 11.6 एकड़ में फैली हुई है, जिसमें 15 लाख वर्ग फीट क्षेत्र शामिल है। दूसरी परियोजना ‘क्लार्की’ लगभग दो एकड़ में फैली हुई है और इसे पार्टी तथा मौजमस्ती वाले स्थान के रूप में विकसित किया जाएगा।

इन परियोजनाओं के 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है। ओमेक्स ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं के निर्माण की कुल अनुमानित लागत 400 करोड़ रुपये से अधिक है।

ओमेक्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल ने कहा, ”प्रीमियम वाणिज्यिक स्थानों के लिए फरीदाबाद की बढ़ती मांग के मद्देनजर इस परियोजना को पेश करने का यह सही समय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *