किसी को भी कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए : अजित पावर

0
0t1154m8_ajit-pawar_625x300_02_July_23

छत्रपति संभाजिनगर, 24 मार्च (भाषा) स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की शिवसेना प्रमुख एकानाथ शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि किसी को भी कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए तथा उन्हें अपनी बातों पर नियंत्रण रखना चाहिए।

छत्रपति संभाजीनगर के चिकलथाना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि बयान कानून के दायरे में दिए जाने चाहिए।

कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कामरा ने कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री शिंदे को “गद्दार” कहा और मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में एक प्रदर्शन के दौरान एक पैरोडी गाना गाया।

कॉमेडियन ने तत्कालीन बॉस उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिंदे की 2022 की बगावत का वर्णन करने के लिए फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक हिंदी गीत के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल किया।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने कहा, “किसी को भी कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। विचारधाराएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन बयान कानून के दायरे में दिए जाने चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी टिप्पणियों से कोई नया मुद्दा न उठे और कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *