इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है: आईएएस के निलंबन पर बोले अखिलेश यादव

0
navjivanindia_2024-09-10_jz78y0as_Akhilesh

लखनऊ, 21 मार्च (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सौर उद्योग में अनियमितता की शिकायत पर एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के निलंबन पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है।

सपा प्रमुख ने शुक्रवार सुबह अपने एक पोस्ट में कहा, “यह है उत्तर प्रदेश में कारोबार सुगमता का सच, जहां औद्योगिक विकास के नाम पर खुलेआम कमीशन मांगा जा रहा है और बात खुल जाने पर निलंबन का नाटक रचा जा रहा है।”

उन्होंने इसी पोस्ट में दावा किया,“इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है।”

अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘इन्वेस्ट यूपी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक प्रकाश को अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों में बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि इसी मामले में शामिल निकंत जैन नामक एक बिचौलिए को गिरफ्तार भी किया गया है।

उत्तर प्रदेश कैडर के 2006 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को सौर उद्योग के एक निवेशक द्वारा एक शिकायत दर्ज कराने के बाद निलंबित किया गया। शिकायत में निवेशक ने आरोप लगाया था कि जैन ने उससे प्रकाश के नाम पर परियोजना की मंजूरी के लिए कमीशन मांगा था। जैन को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *