नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) अदाणी समूह की 10 कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को तेजी आई। इनमें अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर करीब नौ प्रतिशत चढ़ गया।
शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच बीएसई पर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 8.84 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी 5.25 प्रतिशत, अदाणी पावर 4.39 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस 2.32 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स 2.13 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज 2.05 प्रतिशत, अदाणी विल्मर 1.85 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज 1.66 प्रतिशत, एसीसी 1.44 प्रतिशत और अदाणी पोर्ट्स 1.38 प्रतिशत के लाभ में रहे।
एनडीटीवी के शेयर में 0.39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। समूह की सभी कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 12.61 लाख करोड़ रुपये रहा।