भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री छोड़ चुकी हैं नेहा मलिक

0
wert5y6yt
भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की सनसनी बन चुकी एक्‍ट्रेस नेहा मलिक ने अनेक फिल्‍मों में शानदार काम किया है हालांकि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करती बल्कि अपने ग्लैमरस फोटोशूट और सेक्सी वीडियो से इंस्‍टाग्राम पर धूम मचाए हुए हैं।

नेहा अपनी बिकिनी फोटोज के लिए खूब पसंद की जाती हैं। वह अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। नेहा मलिक की पॉपुलैरिटी  का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि इंस्‍टाग्राम पर उनके 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।  

नेहा मलिक सोशल अकाउंट पर अपनी पोस्ट से फैंस को  पागल कर देती हैं। पिछले दिनों नेहा मलिक ने एक मैगज़ीन कवर के लिए एक फोटोशूट किया जिसमें वह ब्लैक बिकिनी पहने हुए बेहद उत्‍तेजक लग रही थीं।

नेहा ने अपने इस लुक में बहुत ज्‍यादा बोल्डनेस दिखाने के लिए जिस अंदाज में सनग्लासेस लगाकार टॉप की जिप खोलते हुए कैमरे के सामने सिजलिंग पोज दिए, उसने उनके लुक को बेहद कामुक और उत्‍तेजक बना दिया।

नेहा के उस फोटोशूट को उनके प्रशंसकों से ढेर सारी तारीफें मिलीं। वाकई  इस लुक में वह बेहद हॉट लग रही थीं। उनके फैंस तो उनकी खूबसूरती और बोल्‍डनेस पर जैसे मर ही मिटे थे।

अपने लुक्स से हमेशा लोगों का ध्यान खींच लेने वाली नेहा में एक्‍ट्रेस शहनाज गिल जैसी शोखी और एक्‍ट्रेस हिमांशी खुराना जैसा अंदाज झलकता है। उनके के चाहने वालों को हमेशा उनके नए लुक का इंतजार रहता है।    

पेशे से मॉडल, ऐक्‍ट्रेस और ब्‍लॉगर नेहा मलिक ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी अपने ग्‍लैमर का तड़का लगा चुकी हैं। ‘बिग बॉस 15’ नेहा के लिए बड़ा प्‍लेटफॉर्म साबित हुआ।

नेहा मलिक अपने प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं लेकिन यदि खबरों की माने तो आजकल वह अपने ऐक्‍ट‍िंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए जी जान से जुटी हैं।  

31 मई 1990 को पैदा हुई नेहा मलिक मूल रूप से मध्‍य प्रदेश के हरदा की रहने वाली हैं। उनकी मां आज भी हरदा, में एक स्‍कूल चलाती हैं। नेहा ने अपने होमटाउन के सेंट जेवियर्स स्‍कूल से 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज से ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की है।  

चंडीगढ में रहते हुए नेहा का झुकाव पंजाबी म्‍यूजिक वीडियो की तरफ बढ़ा। अब तक वह ‘इश्‍क कर ले’ ‘ठुमका सॉन्‍ग’, ‘लौट के ना आना’, ‘एटीएम दी मशीन’, ‘मेरी वाली सरदारनी’ और ‘कुर्ता पजामा’ जैसे कई पंजाबी म्‍यूजिक वीडियोज के लिए काम कर चुकी हैं।

साल 2016 में वह रामजी गुलाटी के पंजाबी गाने ‘धूप में ना चल’ में नजर आईं, इसके बाद 2018 में रिलीज मनिंदर भुट्टर के गाने ‘सखियां’ ने नेहा मलिक को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। आज वह पंजाबी म्‍यूजिक वीडियो की दुनिया में जाना-माना चेहरा है।

साल 2012 में महज 22 की उम्र में नेहा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और अपनी ग्‍लैमरस अदाओं से हर किसी को दीवाना बना दिया।

2012 ही नेहा ने हिंदी फिल्‍म ‘भंवरी का जाल’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्‍यू किया। साल 2013 में नेहा को ‘यूटीवी बिंदास’ चैनल के शो ‘फीयरलेस’ का ऑफर मिला।

‘फीयरलेस’ (2013) के बाद से अब तक वह ‘मुसाफिर’, ‘गांधी फेर आ गया’ और ‘आई प्रॉमिस’ जैसी तीन फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं।

साल 2013 में नेहा का नाम दुबई फैशन वीक की टॉप-10 मॉडल्‍स में शामिल किया गया। इस तरह ‘अरब फैशन वीक’ में नेहा को तीसरी ‘सबसे खूबसूरत महिला’ के तौर पर पहचान मिली।

साल 2015 में नेहा ने गोवा में आयोजित ब्राइडल फैशन वीक में भी हिस्‍सा लिया उसके बाद साल 2016 में बैंकॉक फैशन वीक में भी उन्‍होंने पार्टिसिपेट किया। तब से अब तक वह अनेक फैशन शोज का हिस्‍सा रह चुकी हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *