नीतू और जैस्मीन ने जीत से शुरुआत की, रेलवे की मुक्केबाजों ने दूसरे दिन दबदबा बनाया

ANI-20250320182700

ग्रेटर नोएडा, 22 मार्च (भाषा) पूर्व विश्व चैंपियन नीतू घंघास और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जैस्मीन लम्बोरिया ने शनिवार को यहां आठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार जीत दर्ज की जबकि रेलवे की मुक्केबाजों ने दूसरे दिन अपना दबदबा बनाया।

नीतू (48 किग्रा) और जैस्मीन (57 किग्रा) दोनों ने अपने शुरुआती दौर के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 की सर्वसम्मति से जीत हासिल की। ​​

नयी दिल्ली में 2023 आईबीए विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली हरियाणा की नीतू ने राजस्थान की अंजलि चौधरी के खिलाफ बेहतरीन तकनीक और लगातार दबाव से जीत सुनिश्चित की।

सेना नियंत्रण खेल बोर्ड (एसएससीबी) का प्रतिनिधित्व करने वाली बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन शुरुआती दौर में यूपी की आइस प्रजापति को आसानी से हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।

सेना की एक अन्य मुक्केबाज साक्षी (54 किग्रा) ने पंजाब की संदीप कौर के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की। रेलवे की मुक्केबाजों ने इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा और उसके हर मुक्केबाज ने अगले दौर में जगह बनाई।

दो बार की एशियाई चैंपियन और तोक्यो ओलंपियन पूजा रानी (80 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन किया, उनके साथ सविता (54 किग्रा), अनामिका हुड्डा (51 किग्रा), पूनम (57 किग्रा) और प्राची (65 किग्रा) ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

इन सभी ने आरएससी (रेफरी स्टॉप्स कॉन्टेस्ट) के जरिए जीत हासिल की और रिंग में अपना दबदबा साबित किया।

पूर्व विश्व पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किग्रा) और रजनी (48 किग्रा) को वॉकओवर मिला।

महाराष्ट्र की युवा विश्व चैंपियन देविका घोरपड़े ने 51 किग्रा भार वर्ग में कर्नाटक की सुमैया एम को आरएससी जीत के साथ हराकर सनसनीखेज प्रदर्शन किया।

57 किग्रा वर्ग में मणिपुर की कुंजारानी देवी को उत्तराखंड की मोनिका मेहता के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी दृढ़ता का परिचय देते हुए कड़े मुकाबले में 4-1 से विभाजित निर्णय के साथ अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराया।

ऑल इंडिया पुलिस की मीनाक्षी ने 48 किग्रा वर्ग में केरल की मिलानो एम.जे. के खिलाफ 5-0 की सर्वसम्मत जीत दर्ज की।